Hello friends,
The main objective of creating this website is to help the parent
and director of the educational institution.
Through this website, the directors
of an educational institution can communicate the necessary information of their
educational institution to the parents such as establishment of educational institution,
facilities, enrollment fee, monthly fee, time table, number of teachers, features
etc. So that both parents and educational institutions will save time. This will
give parents an opportunity to choose their favorite educational institution. There
is no need to go to every institution. They can choose the school of their choice
right from home through this website. And it is an advantage to the educational
institution that there will be no need to give time for inquiries, whoever comes
to their institute will come to enroll.
In this web portal, you can get your educational institution website created. After making this website, you can keep almost all the information of your educational institution on your website and also update it from time to time. Just like you can give the information about the director and principal of your educational institute in your website, you can also provide any information to your students through the information register. Through this website, you can upload photos and videos of various programs taking place in your educational institution. Along with this, you can provide various types of education material through PDF, MS Word, MS Excel.
Through its website, you can give detailed information about teachers of your educational institution to parents and students. Through your website, you can also inform your parents about the prizes received in various competitions to your educational institution.
Under this portal, you can make your educational institution digital by making your website and in today's time it has become very important to distal because all students and their parents have got Android mobile today and if you If you provide all the information on your website, then this information will reach your students and their parents immediately.
To make your educational institution website in this portal, it will cost you only Rs 1999 per year, which is a very reasonable price in today's time. If you do not want to get the website of your educational institution and only want to register your educational institution in this portal, then it will cost you only Rs 399 per year.
Hope you like the information given by us. We would like you to add other educational institutions as well to this website.
नमस्कार मित्रों,
इस वेबसाइट को बनाने का मुख्य उद्देश अभिभावक और शैक्षिक संस्थान
के निर्देशक एवं संचालक की मदद करना है। इस वेबसाइट के माध्यम से शैक्षिक संस्थान के
निर्देशक एवं संचालक अपने शैक्षिक संस्थान की आवश्यक जानकारी अभिभावकों तक पहुंचा सकते
हैं जैसे कि शैक्षिक संस्थान की स्थापना, सुविधाएं, नामांकन शुल्क, मासिक शुल्क, समय
सारणी, शिक्षकों की संख्या, विशेषताएं इत्यादि बता सकते हैं। जिससे कि अभिभावकों और
शैक्षिक संस्थानों दोनों का समय बच सकेगा । इससे अभिभावकों को अपने मनपसंद शैक्षिक
संस्थान को चुनने का अवसर मिलेगा उन्हें प्रत्येक संस्थान में जाने की कोई जरूरत नहीं
होगी वह इस वेबसाइट के माध्यम से घर बैठे ही अपने पसंद का विद्यालय चुन सकते हैं। और
इससे शैक्षिक संस्थान को यह लाभ है की पूछताछ के लिए आवश्यक समय देने की जरूरत नहीं
होगी जो भी उनके संस्थान में आएंगे वे नामांकन कराने ही आएंगे।
इस वेब पोर्टल में आप अपने शैक्षिक संस्थान का वेबसाइट बनवा सकते हैं । इस वेबसाइट को बनवाने के बाद आप अपने शैक्षिक संस्थान की लगभग सभी जानकारियां अपने वेबसाइट पर रख सकते हैं और समय-समय पर इसे अपडेट भी कर सकते हैं। जैसे कि आप अपने वेबसाइट में अपने शैक्षिक संस्थान के निर्देशक और प्राचार्य की जानकारी दे सकते हैं साथ ही आप सूचना पंजी के माध्यम से अपने छात्रों को कोई भी जानकारी प्रदान कर सकते हैं। इस वेबसाइट के माध्यम से आप अपने शैक्षिक संस्थान में होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की फोटो और वीडियो आप अपलोड कर सकते हैं। इसके साथ ही आप विभिन्न तरह के शिक्षा सामग्री पीडीएफ, एमएस वर्ड, एम एस एक्सेल के माध्यम से प्रदान कर सकते हैं।
अपनी वेबसाइट के माध्यम से आप अपने शैक्षिक संस्थान के शिक्षकों की विस्तृत जानकारी आप अभिभावकों एवं छात्रों तक पहुंचा सकते हैं। अपने वेबसाइट के माध्यम से आप अपने शैक्षिक संस्थान को विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्राप्त पुरस्कारों के बारे में भी अभिभावकों तक जानकारी पहुंचा सकते हैं।
इस पोर्टल के अंतर्गत अपना वेबसाइट बनवा कर आप अपने शैक्षिक संस्थान को डिजिटल बना सकते हैं और आज के समय में डिस्टल होना बहुत ही आवश्यक हो गया है क्योंकि सभी छात्रों एवं उनके अभिभावकों के पास आज के दिनों में एंड्राइड मोबाइल हो चुका है और यदि आप सभी जानकारी अपनी वेबसाइट पर उपलब्ध कराते हैं तो हाथों-हाथ यह जानकारी आप के छात्रों एवं उनके अभिभावकों तक क्षणभर में पहुंच जाएगी।
इस पोर्टल में अपने शैक्षिक संस्थान का वेबसाइट बनवाने के लिए आपको मात्र 1999 रुपए प्रतिवर्ष लगेंगे जोकि आज के समय में बहुत ही उचित मूल्य है। यदि आप अपने शैक्षिक संस्थान का वेबसाइट नहीं बनवाना चाहते हैं और सिर्फ अपने शैक्षिक संस्थान को इस पोर्टल में रजिस्टर करना चाहते हैं तो उसके लिए मात्र आपको मात्र 399 रुपए प्रति वर्ष लगेंगे।
आशा करते हैं कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी । हम चाहेंगे कि आप अपने साथ साथ अन्य शैक्षिक संस्थानों को भी इस वेबसाइट में जोड़ें।